मांग घटने से सस्ता हुआ सोना, किमतों में आई 200 रुपए की गिरावट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में मिश्रित रुख रहने के बीच घरेलू स्तर पर ऊंची कीमत पर खरीदारी में आई सुस्ती से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए लुढ़ककर 29,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सिक्का निर्माताओं की मांग में आई नरमी से चांदी भी 100 रुपए फिसलकर 43,100 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई। 

102919-gold (1)जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1.90 डॉलर चमककर 1,236.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रेल का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 1.4 डॉलर लुढ़ककर 1,237.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट से सोने को बल मिला लेकिन फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने के संकेतों से इस पर अधिक दबाव बना हुआ है। 

स्थानीय शेयर बाजार की सकारात्मक धारणा से निवेशकों का आकर्षण पीली धातु के प्रति कम हुआ है और ऊंची कीमत पर खरीदारी से ग्राहकों के कोताही बरतने से सोने की चमक फीकी हुई है। लंदन में आज चांदी हाजिर 0.06 डॉलर चमककर 18.00 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

घरेलू बाजार में गत दिवस सोने के तीन माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से खुदरा खरीदार सर्राफा बाजार से दूर रहे जिससे इसकी कीमत 200 रुपए लुढ़ककर 29,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई। सोना बिटुर भी इतना ही गिरकर 29,600 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। 

हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए पर स्थिर रही। सिक्का निर्माताओं के उठाव के घटने से चांदी हाजिर 100 रुपए प्रति किलोग्राम लुढ़ककर 43,100 रुपए हो गयी। इसी तरह चांदी वायदा भी 80 रुपये फिसलकर 42,650 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

सिक्कों में टिकाव रहा और ये क्रमश: 73 हजार तथा 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा बोले गए। कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय बाजार में सोने तथा चांदी की वैवाहिक मांग आनी शुरू हो गई है लेकिन ग्राहक ऊंची कीमत पर खरीदारी से कोताही बरत रहे हैं, जिससे दोनों कीमती धातुओं में गिरावट आई है। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे : 

सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)———–29,750 

सोना बिटुर(प्रति दस ग्राम)————29,600 

चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)———-43,100 

चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम)———-42,650 

सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)———-73,000 

सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)———74,000 

गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)—————24,500 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com