विधान सभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपाय के क्रम में शनिवार से महिला मतदाताओं को रक्षा सूत्र बांधने का अभियान शुरू होगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री महिला मतदाताओं को श्वेत रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें आगामी चार मार्च को होने वाले मतदान में भाग लेने का संकल्प दिलाएंगी। दो चरणों में संपन्न होने वाले इस अभियान में पहले उन दो सौ बूथों को पर अभियान चलाया जाएगा। जहां बीते चुनावों में वोट का प्रतिशत कम रहा है।
श्वेत रक्षा सूत्र बंधन अभियान के प्रभारी बनाए गए परियोजना निदेशक मनरेगा तेजभान सिंह ने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1579376 है। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या सात लाख 22 हजार 289 है। तेजभान सिंह ने बताया कि पहले चरण में जिले के दो सौ उन बूथों को शामिल किया गया है, जहां बीते चुनाव में जहां मतदान प्रतिशत कम रहा, और इन बूथों पर महिला मतदाताओं की संख्या तीन लाख 15 हजार है।
चुनाव के लिए जिले में कुल 1580 बूथ बनाए गए हैं। एक सप्ताह इन दो सौ बूथों पर श्वेत रक्षा बंधन का काम पूरा करने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्री अन्य सभी बूथों पर मौजूद महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रक्षा सूत्र बांधकर उनसे संकल्प कराएंगी। बताते चले महिलाओं को संकल्प दिलाने के दौरान उनसे बचन लिया जाएगा कि वो मतदान करने के बाद ही इस श्वेत रक्षा को खोलेंगी। मऊ जिले में आंगनबाड़ी के कुल 2587 केंद्र है। इन केंद्रों पर 2450 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तैनात की गई हैं। इनकी मानिटरिंग के लिए दस सीडीपीओ की तैनाती की गई है।