महाराष्ट्र में गिरने लगा कोरोना मामलों का ग्राफ, अब भी डरा रहे 9 जिलों के हालात

राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 132,241 है, जबकि कुल संख्या बढ़कर 5,972,781 हो गई है। मुंबई से कोविड के 747 ताजा मामलों और 19 मौतों की सूचना आई है। शहर में एक्टिव केसलोड 18,591 है।

कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। अब खतरनाक वायरस हजारों लोगों की जान ले रहा है। इधर, महाराष्ट्र में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या पहले से काफी कम हो गई है, लेकिन नए मामलों का एक बड़ा हिस्सा नौ जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में पाया जा रहा है। राज्य में रविवार को कोरोना के 9,361 मामले आए जिनमें से 5,194 तो केवल रायगढ़, अहमदनगर, पुणे, सोलापुर, सतारा, कोल्हापुर, सांगली, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के ग्रामीण हिस्सों से थे। 

50% मामलों की रिपोर्ट 9 जिलों से

ये नौ जिले पिछले कुछ समय से राज्य के लगभग 50% मामलों की रिपोर्ट कर रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञों ने कहा कि वायरल ग्राफ अलग तरीके से काम करता है और अधिक संख्या दिखाने वाले हिस्से अंततः नीचे चले जाते हैं। रविवार को रत्नागिरी में 761, सतारा में 728, कोल्हापुर ग्रामीण में 725, रायगढ़ में 643, पुणे ग्रामीण में 579, सांगली ग्रामीण में 572, अहमदनगर ग्रामीण में 549, सिंधुदुर्ग में 329 और सोलापुर ग्रामीण में 308 मामले सामने आए। इन क्षेत्रों में रविवार को 55.48% नए मामले सामने आए।

दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 40 लाख के पार

कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। अब खतरनाक वायरस हजारों लोगों की जान ले रहा है। कई देशों में कोविड-19 की तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी है और कई देशों को कोरोना की तीसरी लहर का डर सता रहा है। इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 40 लाख के पार पहुंच गया है। दुनियाभर के देशों में लोगों बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है। 

फिलहाल डेल्टा प्लस वैरिएंट दुनिया में चिंता का सबब बना हुआ है।

रॉयटर्स के मुताबिक दुनिया पर में मौत का आंकड़ा 40 लाख के पार जा चुका है।  कोरोना वायरस  से हुई मौतों को 20 लाख तक पहुंचने में एक साल का समय लगा लेकिन मौत के आंकड़े को 40 लाख तक पहुंचने में केवल 166 दिनों का समय लगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com