महाराष्ट्र: प्रदर्शन कर रहे पीएमसी जमाकर्ताओं के हिरासत में लिया, सीएम उद्धव ने मदद का दिया भरोसा

 

Image result for pradarshan karyakarta image

 

 

पीएमसी बैंक के करीब 500 जमाकर्ता रविवार को बांद्रा कुर्ला परिसर में रिजर्व बैंक के कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए। बाद में वे बांद्रा में सभी लोग सीएम ठाकरे के मुलाकात करने उनके निवास ‘मातोश्री’ की ओर चले गए।

करीब 50 जमाकर्ताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास के बाहर प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में उनमें से कुछ को छोड़ दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बाद में मुख्यमंत्री ठाकरे ने संकटग्रस्त बैंक के जमाकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात में उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बैंक के ग्राहकों को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन लोगो ने ठाकरे के निवास के बाहर रिजर्व बैंक के खिलाफ नारेबाजी की। वे मांग कर रहे थे कि उनके प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलने दिया जाए। कुछ महिलाओं सहित करीब 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर खेड़ावाड़ी तथा बीकेसी पुलिस थाने ले जाया गया। बाद में उनमें से कुछ को छोड़ दिया गया। इसके बाद ठाकरे ने अपने निवास पर पीएमसी के जमाकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, मेरी सरकार आपके साथ सहयोग के लिए सभी कदम उठाएगी।

एक जमाकर्ता प्रीतपाल सिंह ने कहा कि वे पिछले तीन माह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर खाते पर संदेश डाल रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं हो पा रहा है। एक अन्य जमाकर्ता विजयन ने कहा कि यदि सरकार संकटग्रस्त बैंक का विलय किसी अन्य बैंक के साथ करना चाहती है तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे। हम सिर्फ अपना पैसा वापस चाहते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com