कोरोना संकट से उबरने के लिए वाराणसी में किए गए प्रयासों की सराहना कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सफलता की कहानी जानेंगे। इस दौरान कोरोना योद्धा पीएम के समक्ष अपने अनुभव भी साझा करेंगे। प्रधानमंत्री डेढ़ महीने में 40 फीसदी संक्रमण दर को तीन फीसदी पर लाने वाले चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साह बढ़ाएंगे।
कमिश्नरी सभागार में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि तीसरी लहर की आशंका व उसकी तैयारियों की भी जानकारी देंगे। उधर, कोरोना के दूसरी लहर के उतार चढ़ाव की पूरी कहानी तीन मिनट के वीडियो के जरिए प्रशासन पीएम को दिखाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण का हाल और तीसरी लहर की तैयारियों की जानकारी लेंगे। इस दौरान बीएचयू, डीआरडीओ, दीनदयाल राजकीय जिला अस्पताल, ईएसआईसी सहित अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों से कोरोना संक्रमण की जानकारी लेंगे। इसमें पीएम चिकित्सकों की भूमिका और संकट काल के उनके अनुभवों को साझा करेंगे। दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर की जबरदस्त चपेट में आए वाराणसी ने डेढ़ महीने में स्थिति को संभाल लिया है।
40 फीसदी तक पहुंचा संक्रमण दर अब पिछले तीन दिनों से तीन फीसदी पर पहुंच गया है। एक अप्रैल से संक्रमण दर बढ़ने का सिलसिला अब थमने लगा है। मगर, अप्रैल के दूसरे और तीसरे सप्ताह में कोरोना संक्रमण की दर 40 फीसदी से ज्यादा पहुंच गई।
मगर, 18 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारियों से सीधा संवाद कर उन्हें टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट का मंत्र दिया था। उस समय अस्पतालों में बेड से लेकर आक्सीजन तक की दिक्कत हो गई थी। मगर, पीएम के संवाद के बाद पीएमओ सक्रिय हुआ और आक्सीजन आदि की व्यवस्था सुदृढ़ हुई। इसके साथ ही प्रशासन की सजगता के वजह से संक्रमण की रफ्तार भी थमने लगी।
डेढ़ महीने में थामी संक्रमण की रफ्तार
अप्रैल के पहले सप्ताह से वाराणसी में शुरू हुई दूसरी लहर दूसरे और तीसरे सप्ताह में पीक पर पहुंच गई थी। इस बीच वाराणसी में मौतों का सिलसिला तेज हो गया था और अस्पतालों में बेड व आक्सीजन की किल्लत थी। मगर, प्रशासन ने अस्पतालों की व्यवस्था को सुधारते हुए संक्रमण की रफ्तार थामी।
इसमें व्यापारियों की पहल शुरु हुए आंशिक लाक डाउन, प्रशासनिक समन्वय और संसाधनों को जुटाने की प्राथमिकता ने कोरोना संक्रमा की रफ्तार को थाम दिया। पीएम इस पूरी कवायद पर भी प्रशासनिक अधिकारियों से बात करेंगे।
तीसरी लहर के प्रति नई रणनीति बताएंगे पीएम
प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि दूसरी लहर के संकट काल में पीएम मोदी ने टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट का मंत्र दिया था। वाराणसी सहित देश भर में तीसरी लहर की आशंका है, ऐसे में उम्मीद है कि पीएम तीसरी लहर से निपटने के लिए रणनीति बताएंगे। अस्पतालों में बच्चों के आईसीयू और अन्य संसाधनों के साथ बच्चों को कोरोना के प्रति जागरुक करने की पहल भी कर सकते हैं।
100 योद्धाओं से पीएम मोदी करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री के संवाद को लेकर बीएचयू, दीनदयाल अस्पताल, ईएसआईसी, मंडलीय अस्पताल, डीआरडीओ समेत अन्य सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के करीब 100 लोगों की सूची तैयार हो गई है, जो आयुक्त सभागार में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को सुबह 11 बजे ऑनलाइन संवाद के माध्यम से कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाया जाएगा। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग-अलग जिम्मेदारियों में लगे अधिकारियों, कोविड अस्पताल के चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ की सूची जिला प्रशासन को भेज दी गई है। सभी को सुबह 10 बजे तक कमिश्नरी सभागार में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना योद्धाओं से बात करेंगे।