रेलमंत्री सुरेश प्रभु अपनी कार्य शैली की तेजी के लिए जाने जाते हैं। इस बात का उदाहरण देते हुए उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की नई रेल लाइन के प्रस्ताव को महज तीन मिनट में स्वीकृति दे दी। इस ट्वीट में ओडिशा सीएम ने परियोजना की आधी लागत केंद्र की ओर से सहायता देने की मांग की थी जिसे प्रभु ने तुरंत हरी झंडी दिखा दी।
शनिवार रात ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि पुरी से कोणार्क के बीच पर्यटन की संभावना को बढ़ाने के लिए वह नयी रेल लाइन चाहते हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने आधा सहयोग केंद्र से मांगा था। सीएमओ की ओर से ट्वीट में अपील की गई कि सुरेश प्रभु इस परियोजना को जल्द मंजूरी दें और योजना के समय से पूरा होने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करें।
ट्वीट के जवाब में प्रभु ने तुरंत ट्वीट कर कहा कि केन्द्र इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने को तैयार है। रेल मंत्री ने कहा कि राज्यों के साथ ज्वाइंट वेंचर कर वो अच्छी साझेदारी करना चाहते हैं।