शहर के अलग-अलग मस्जिदों में क्वारंटीन किए गए 42 जमातियों को जिला प्रशासन ने नगर निगम के बशारतपुर रैन बसेरे में शनिवार को शिफ्ट करा दिया है। इनका मस्जिदों में 14 दिनों का क्वारंटीन पूरा हो चुका था।
एहतियात के तौर पर इनकी कोरोना संक्रमण की जांच भी कराई गई थी। रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन्हें रैन बसेरे में शिफ्ट किया गया है। अनुमति मिलने के बाद विशेष वाहन से इन्हें इनके शहरों में छोड़ने की तैयारी है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों से फरवरी माह में गोरखपुर में जलसा व अन्य काम के लिए 42 जमाती आए हुए थे। लॉकडाउन के कारण अपने घरों पर नहीं जा सके। इस बीच तब्लीगी जमात का मुद्दा पूरे देश में उठा तो यहां भी जिला प्रशासन सक्रिय होते हुए जमातियों की तलाश शुरू कर दी।
राहत की बात यह रही कि इन जमातियों में किसी का कनेक्शन तब्लीगी जमात से नहीं था। इस पर जिला प्रशासन ने सभी को चिह्नित करते हुए तिवारीपुर स्थित मस्जिद में 30 व गुलरिया के मानबेला मस्जिद 12 लोगों को क्वारंटीन कर दिया था।