ममता बनर्जी को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए सुवेंदू अधिकारी, छूए अमित शाह के पैर

West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच में सियासी घमासान जारी है। इस बीच ममता बनर्जी को उस समय तगड़ा झटका लगा जब मेदिनापुर की रैली में सुवेंदू अधिकारी और उनके समर्थक भाजपा में शामिल हो गए। बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं। शाह ने सुबह राम कृष्ण मिशन का दौरा किया। यहां उन्होंने रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा और स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी। स्वामी विवेकानंद ने यहां लंबा समय गुजारा था। यहां अमित शाह का पारंपरिक सम्मान भी किया गया। थोड़ी देर में मिदनापुर में उनकी रैली होगी। यहां सुवेंदु अधिकारी समेत कई टीएमसी नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। (नीचे देखें तस्वीरें)

अमित शाह ने कहा कि ये शौभाग्य का विषय है कि मैं उस जगह पर आया हूं जो न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतना जागरूक करने की जगह है। यही वो स्थान है जहां भारत की आकाश गंगा के सबसे तेजस्वी तारे स्वामी विवेकानंद ने जन्म लिया था। स्वामी जी ने अल्पआयु में ही भारत का ज्ञान, भारत की संस्कृति विश्वभर में दिग्विजय कराने का काम किया था। जब अमेरिका में उस समय सर्वधर्म सम्मेलन हुआ तब स्वामी जी ने अपने एक ही वाक्य से सनातन धर्म की विश्व बंधुत्व की व्याख्या को पूरी दुनिया को परिचित कराया था।

इससे पहले दो दिवसीय बंगाल दौरे के लिए अमित शाह बीती रात ही कोलकाता पहुंच गए। आज वह स्वामी विवेकानंद और खुदीराम बोस को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही एक किसान के घर में भोजन करेंगे। शाह के इस दौरे से तृणमूल कांग्रेस में भी हलचल है क्योंकि ममता बनर्जी को अपनी पार्टी टूटने का डर सता रहा है।

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शाह मंदिरों में पूजा करेंगे। किसान के अलावा होगा एक लोक गायक के घर भोजन करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर करेंगे। साथ ही रोड़ शो और जनसभा का कार्यक्रम भी है। अमित शाह के दौरे के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शनिवार सुबह उनका बंगाल में मौजूद एनआईए के अधिकारियों के साथ बैठक का भी कार्यक्रम है।

जानिए क्या है अमित शाह का आज का पूरा प्रोग्राम

– शनिवार सुबह कोलकाता स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पिंत करेंगे।

– इसके बाद पश्चिम मेदिनीपुर जिले के लिए रवाना होंगे।

– दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मेदिनीपुर स्थित प्रसिद्ध मां सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा करेंगे।

– खुदीराम बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पिंत करेंगे।

– मेदिनीपुर के कालेज मैदान में सभा करेंगे।

– शाह पश्चिम मेदिनीपुर के बेलिजुरी गांव भी जाएंगे, जहां एक किसान के घर भोजन करेंगे।

रविवार को करेंगे रोड शो

– वीरभूम जिले के बोलपुर स्थित शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धासुमन अर्पिंत करेंगे।

– पत्रकारों से चर्चा करेंगे और विश्व भारती विश्वविद्यालय के संगीत भवन जाएंगे।

– श्यामबाटी में लोक गायक (बाउल) परिवार के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।

– हनुमान मंदिर स्टेडियम रोड से बोलपुर सर्कल तक रोड शो करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com