मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढाए

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले एलपीजी हुई थी महंगी और अब रसोई की एक और खास चीज के दाम बढ़ गए हैं. दूध उत्पादक कंपनी मदर डेयरी ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर और अन्य शहरों में में अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढाने की घोषणा की. नई दरें शनिवार यानी कल 11 मार्च से लागू होंगी. हालांकि मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में आठ महीने बाद दूध के दाम बढ़ाए हैं.

mother-dairy-capture-580x386कंपनी का कहना है कि दूध की खरीद दरों में बढ़त के कारण उसने यह फैसला किया है. मदर डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर एस नागराजन ने कहा कि कंपनी के लिए दूध की लागत 1 साल में 5-6 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाती है लिहाजा कंपनी को दूध के दाम बढ़ाने ही पड़ेंगे.

ग्राहकों को फुल क्रीम दूध के आधे लीटर पैक के लिए पहले के 25 रुपये की बजाए 26 रुपये देने होंगे. टोंड दूध का आधे किलो का पैकेट पहले के 20 रुपये के मुकाबले अब 21 रुपये का मिलेगा. आधे लीटर का डबल टोंड का पैकेट 18 रुपये की बजाए 19 रुपये प्रति लीटर का मिलेगा. टोकन मिल्क के मामले में दाम 36 रुपये से बढ़ाकर 38 रुपये कर दिए गए हैं और गाय का दूध 40 रुपये से बढ़कर अब 42 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा. स्किमड दूध 32 रुपए से बढ़कर 34 रुपए और गाय का दूध 40 रुपए से बढ़कर 42 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा.

कंपनी ने टोकन वाले दूध के दाम जून 2014 में बढ़ाए थे और अब इसमें 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया जा रहा है. इससे पहले मदर डेयरी ने जुलाई 2016 में दूध के दाम में 2 से 2.5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था.

कंपनी की 90 फीसदी बिक्री आधे लीटर के पैकेट से आती है जहां दाम में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर के साथ मुंबई, चेन्नई और पूर्वी यूपी में भी दाम बढ़ाने का ऐलान किया है.

hikes prices by Rs 2 per litre from tomorrow in Delhi-NCR.

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com