विधान सभा चुनाव में लगे मतदान कर्मी तथा सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को इस बार आयोग की ओर से बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। चुनाव की ड्यूटी में तैनात मतदान कर्मियों का इलाज कराने के लिए पहली बार कैशलेस की व्यवस्था की है। आयोग की ओर इस नई पहल की कवायद शुरू कर दी गई है। इस सुविधा का लाभ दिलाने के लिए जिले के अस्पतालों को टाइअप करने का भी काम किया जाएगा। मतदान और सुरक्षा कर्मियों के बीमार और दुर्घटनाग्रस्त होने पर वे अपना इलाज निजी अस्पताल में कराएंगे। इलाज के दौरान लगी धनराशि का भुगतान आयोग की ओर से सीधे अस्पताल को किया जाएगा। आयोग की ओर से इस सुविधा का लाभ मतदान कर्मियों को दिलाने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है।