थाना दोहरीघाट क्षेत्र के धनौली मोड़ के पास सोमवार की अपरान्ह साढ़े बारह बजे सड़क पार कर रहे मजदूर को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ठोकर मार दिया। इस दौरान मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे उपचार के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया, जहां गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन चालक को हिरासत में लेते हुए रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया।
दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी 45 वर्षीय रामजीत मेहनत मजदूरी करके परिजनों का भरण-पोषण करता है। सोमवार की अपरान्ह साढ़े बारह बजे वह सड़क पार कर रहा था, कि इस बीच गोरखपुर से इलाहाबाद जा रही दोहरीघाट डिपो की तेज रफ्तार बस ने मजदूर को ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही मजदूर गंभीर रुप से घायल होकर तड़पने लगा। इस बीच काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। आनन-फानन में लोगों ने घायल मजदूर को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मजदूर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दोहरीघाट संदीप यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और चालक को हिरासत में लेते हुए रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया। साथ ही रोडवेज बस में सवार यात्रियों को दूसरे बस से गतंव्य के लिए रवाना किया गया।