मऊ जिले के सरायलखंसी थाने की पुलिस ने मंगलवार को नसोपुर गांव के लोगों की मदद से महिला हेरोइन विक्रेता को दबोचा।
आरोपी महिला के पास से करीब103 पुड़िया हेरोइन, जिसका वजन करीब10 ग्राम बरामद हुआ। पुलिस ने महिला का चालान कर दिया। सीओ नगर पंकज सिंह ने बताया कि बरामद हेरोईन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में लगभग एक लाख तीस हजार रुपये है।
मंगलवार की दोपहर में युवाओं की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने ईंट भट्ठे के पास से बिंदू उर्फ पड़ाईन को 103 पुड़िया हेरोईन, हेराईन बिक्री के तीन हजार आठ सौ रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया।
महिला को पकड़ने के बाद पुलिस ने धंधेबाज महिला के घर की सघन तलाशी भी लिया।
बतातें चले कि नसोपुर गांव में दो वर्ष पहले तक बड़े पैमाने पर हेरोईन बेची जाती थी।
दो वर्ष पूर्व गांव के युवाओं ने एकजुट होकर गांव पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प किया।
महिला चोरी छुपे हेरोईन बिक्री कर रही थी। इस बाबत पूछे जाने पर सीओ सिटी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गांव के युवकों की सूचना पर दबिश देकर हेरोईन के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया है।