भू -माफिया पर कार्रवाई के लिए टास्कफोर्स का जल्द होगा गठन

imagesLNT News . यूपी सरकार भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिए ब्लूप्रिंट बना लिया है । भू-माफिया अब बचेंगे नहीं। भू-माफियाओं की तैयार की लिस्ट लंबी होती जा रही है। जमीनों पर अवैध कब्जे करने वाले अब मुख्यमंत्री योगी के सीधे निशाने पर हैं। आपको जानकर ताजूब होगा कि सीएम दरबार में सबसे ज्यादा शिकायत जमीन कब्जियाने वालो की है ।
अब अवैध कब्जा करने वाले तो जेल की सींखचों के पीछे जाएंगे ही, कब्जे वाली जमीनों पर रह रहे लोगों को भी समय रहते खुद को सुरक्षित करना होगा वरना उन पर भी पुलिसिया कार्रवाई तय है। गांव सभा, ग्राम समाज, नजूल, नगर निगम यानि सरकारी व गैर-सरकारी सभी तरह की जमीनों पर अगर अवैध क्ब्जा किसी ने कर रखा है तो उसपर कार्रवाई होना अब तय है। ऐसी जमीनों पर अवैध निर्माण ध्वस्त हो जाएंगे।
भू-माफियाओं पर नकेल डालने की तैयारी पूरी
योगी सरकार यूपी में सत्तासीन होते ही ताबड़तोड़ फैसले ले रही है। राशन दुकानों पर यूपी सरकार की गाज गिरने के बाद अब भूमाफियाओं पर नकेल डालने की तैयारी पूरी हो गई है। योगी सरकार ने देर रात तक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद फैसला लिया है कि भूमाफियाओं के खिलाफ टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।
गौरतलब है कि भू-माफिया द्वारा जब्त की गयी जमीनों को कब्जे से मुक्त कराने का भरोसा देकर प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली भाजपा सरकार अब वायदे के मुताबिक, एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाने का फैसला ले चुकी है। भाजपा के इस संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए अफसरों ने कमर कस ली है और कमोबेश इस स्क्वाड का स्वरूप तैयार कर लिया गया है। इससे उन लोगों को लाभ मिलेगा जिनकी जमीनों पर दबंग काबिज हो गये हैं। सरकार की मुंशानुरुप काम न करने वाले अधिकारियों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी।

ऐसा होगा एंटी-भू माफिया स्क्वायड-
यूपी में भू्र-माफिया के खिलाफ सीएम योगी की निगरानी में एंटी-भू माफिया टास्क फोर्स गठित हो रही है। इसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को सख्त निर्देश दिया कि साफ छवि वाला और ईमानदार स्टाफ रखें। दागदार छवि के लोग बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे ।
दबंगों और माफिया द्वारा गरीबों और सरकारी जमीनों पर कब्जे की सूची बननी शुरू हो गयी है। सरकार की मंशा जानने के बाद एसडीएम और थानेदार स्तर पर पुरानी फाइलों से ऐसे मामले सूचीबद्ध किये जा रहे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस स्क्वाड में रुचि ले रहे हैं। शासन स्तर पर इसका प्रारूप तैयार हो चुका है।
योगी सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है । इसमें राजस्व विभाग की संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए मुख्य सचिव, कमिश्नर और डीएम के स्तर पर एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा ।
किसानों पर लगातार मेहरबान योगी सरकार ने भूमिहीन किसानों के 2 बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए छात्रवृत्ति भी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com