भारत में थमती जा रही कोरोना की रफ्तार, आज भी आए 40 हजार से कम केस, मौत के आंकड़ों में भी गिरावट

भारत में बीते कुछ समय से कोरोना की रफ्तार 40 हजार के आसपास थमी हुई है। रविवार, लगातार तीसरा दिन रहा, जब कोरोना वायरस के मामले बीते 24 घंटे में 40 हजार के बेंच मार्क से नीचे आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39742 नए केस सामने आए हैं, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 31,371,901 हो गई है। वहीं, इसी दौरान देश में 535 लोगों की इस खतरनाक महामारी की वजह से मौतें हुई हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए केसों से अधिक है। देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 39972 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल रिकवर मरीजों की संख्या 30,543,138 पहुंच गई है। देश में अब तक 420,551 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात है कि एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 408,977  से गिरकर 408,212 आ पहुंची है। 

हालांकि, शनिवार की तुलना में रविवार को 650 केस अधिक दर्ज किए गए। शनिवार को कुल 39,097 कोरोना केस सामने आए थे। हालांकि, मौत के मामले में आज शनिवार की तुलना में गिरावट आई है। शनिवार को 546 मौतें हुई थीं। बता देंकि देश में अब तक 43 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com