भारत में घटे कोरोना केस तो अमेरिका ने बदली ट्रैवल एडवाइजरी, जानें नागरिकों को क्या सलाह दी

कोरोना के कहर के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत के लिए ट्रेवल एडवाइजरी में सुधार किया है। इसे लेवल 4  से लेवल 3 कैटेगरी तक अपग्रेड किया गया है। लेवल 3 के तहत लोगों से यात्रा पर पुनर्विचार करने को कहा जाता है जबकि लेवल 4 का मतलब है कि यात्रा कतई नहीं करनी है।

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी)  द्वारा COVID-19 के कारण भारत के लिए लेवल 3 ‘ट्रैवल हेल्थ नोटिस’ जारी करने के बाद विदेश विभाग की एडवाइजरी में कहा गया है कि यदि आप एफडीए द्वारा ऑथराइज वैक्सीन लगवा चुके हैं, तो आपमें कोरोना वायरस के गंभीर लक्षण विकसित होने का जोखिम कम होता है लेकिन यात्रा से पहले सीडीसी की सिफारिशों को जरूर पढ़ें।

सीडीसी का सुझाव है कि लोग उन जगहों की यात्रा पर पुनर्विचार करें जिन्हें लेवल 3 में कैटेगराइज किया गया है, और यदि लोग वहां यात्रा करते हैं, तो वे सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने टीका लिया है। बता दें कि अप्रैल में जब भारत में कोरोना की दूसरी लहर आई तो अमेरिका ने भारत के लिए एक लेवल 4 ट्रेवल हेल्थ नोटिस जारी किया था।

भारत में कोरोना की स्थिति की बात करें तो कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच कोरोना के नए मामले घटे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को देशभर में कोरोना के 38 हजार 164 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 38 हजार 660 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर लगातार 97 फीसदी के पार है। इससे पहले रविवार को कोरोना के नए मामले 40 हजार के पार थे, जिसने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी थी। देश में अब तक कोरोना से 3 करोड़ 3 लाख 8 हजार 456 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 499 लोगों की जान भी ले ली है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com