भारत बंद: खगड़िया में NH-31 पर रोटी सेंककर और रोटी की माला पहन कृषि कानून का विरोध

बिहार के खगड़िया में भारत बंद को लेकर विरोध जताने का अनोखा तरीका अख्तियार किया गया। दरअसल बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्य्क्ष ने NH 31 पर लकड़ी के चूल्हे पर रोटी सेंककर और गले में रोटी की माला पहनकर भारत बंद कार्यक्रम में भाग लिया। 

किसानों के आह्वान पर कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भारत बंद को लेकर उन्होंने कहा 9 दिसंबर को यदि सरकार से सकारात्मक वार्ता नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन आंदोलन चलेगा। वे सड़क पर ही रोटी बनाकर खाएंगे और आंदोलन को साथ देने वाले को खिलाएंगे। इसके लिए सतुआ चिकस लेकर दिल्ली कूच की भी बात कही। 

उन्होंने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाकर गारंटी कानून बनाने की मांग की। मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के लोगों ने देश से अंग्रेजों को भगाया उसी तरह केंद्र सरकार को भगाएंगे। देश की तरक्की के लिए किसानों की आर्थिक मजबूती जरूरी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com