New Delhi : India और Pakistan के बीच जब क्रिकेट मैच की बात आती है तो दोनों ही देशों के क्रिकेट फैंस का उत्साह देखते ही बनता है। मिनिस्टर ऑफ स्टेट होम हंसराज अहीर ने बुधवार को मीडिया से कहा कि जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार पाकिस्तान के सा

बीसीसीआई 2016 में पाकिस्तान के लिए एक सीरीज होस्ट करना चाहती थी, लेकिन सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी। इंडिया में टेरर अटैक्स और दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए सरकार ने इनकार कर दिया था।
बीसीसीआई ने एक बार फिर होम मिनिस्ट्री से इंडिया-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की इजाजत मांगी है। बोर्ड का कहना है कि इंडियन टीम दुबई में एक सीरीज खेलना चाहती है। भारत पाकिस्तान पर जम्मू एंड कश्मीर और देश के दूसरे हिस्सों में टेररिज्म को स्पॉन्सर करने का आरोप लगाता रहा है। पाकिस्तान के पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स ने अपने क्रिकेट बोर्ड को बताया कि वो इंडिया के साथ सीरीज की उम्मीद न रखे।
जावेद मियांदाद ने कहा, वो हमारे इर्द-गिर्द खेलते रहना चाहते हैं, जहां तक बात द्विपक्षीय सीरीज की है, तो उसमें वो बेहद कम इंट्रेस्ट रखते हैं। मीडिया ने मियांदाद से कहा कि बीसीसीआई ने इस साल नवंबर में पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है। इस पर मियांदाद बोले, “वो हर बार कोई बहाना बनाते हैं। ये मौजूदा जाल इसलिए बिछाया गया है, ताकि पाकिस्तान ये मसला अगले महीने होने वाली ICC की मीटिंग में न उठाए।