
भारत ने 3-0 से जीती सीरीज, कोहली मैन ऑफ द मैच

December 12, 2016
भारत की ओर से अश्विन ने 6, जडेजा ने 2 , भुवनेश्वर कुमार और जयंत यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया। अश्विन ने मैच में 12 विकेट हासिल किए। 235 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 16 दिसंबर से चेन्नई में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड- 400 और 195
(जो रूट 77, जॉनी बेयरस्टो 50*, अश्विन 6/55)
भारत – 631 ऑलआउट
(विराट कोहली 235, मुरली विजय 136, जयंत यादव 104, राशिद 4/192)
भारत ने एक पारी और 36 रन से जीता मैच
wordpress theme powered by jazzsurf.com
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com