भारतीय विदेश मंत्रालय ने 22 जुलाई को हुए साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में पाकिस्तान की आलोचना की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने वर्चुअल मीडिया ब्रीफिंग में पाकिस्तान और अफगानिस्तान सहित कई मसलों पर अपनी बात रखी है।
भारत, चीन और रूस के बीच मीटिंग का क्या?
अरिंदम ने अफगानिस्तान को लेकर बताया है कि, ‘भारत और अफगानिस्तान के द्विपक्षीय संबंध रणनीतिक साझेदारी समझौते के तहत हैं। भारत सरकार, अफगानिस्तान सरकार और अफगानिस्तान के लोगों को सपोर्ट करती है। भारत, अफगानिस्तान के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है।’ अफगानिस्तान को लेकर भारत, चीन और रूस के बीच होने वाली मीटिंग को लेकर पूछे जाने पर अरिंदम ने बताया कि हमने इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स देखे हैं। ऐसे किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं है।
अरिंदम ने पाकिस्तान को लताड़ा
पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत के बेटी के अपहरण के बाद पाकिस्तान की ओर से मामले को लेकर भारत पर आरोप लगाए गए थे। अपहरण की घटना को अरिंदम ने चौंकाने वाला बताया है। भारत ने कहा है कि पाकिस्तानी मंत्री द्वारा भारत को इसमें घसीटने का बयान निंदनीय है। अरिंदम ने कहा है कि, “यह दो अन्य देशों के बीच का मामला है। सामान्य तौर पर हम ऐसी बातों पर कमेंट नहीं करते। चूंकि पाकिस्तान के इंटीरियर मंत्री ने इसमें भारत को घसीट लिया है। यह पाकिस्तान का ‘नए निचले स्तर पर गिरना’ है।”
हाल ही में अमेरिका ने उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के साथ क्वाड ग्रुप की बात कही। इस ग्रुप में भारत को जुड़ने के लिए इनवाइट किए जाने के सवाल पर अरिंदम ने बताया कि मुझे ऐसे किसी भी तरह के इनवाइट की जानकारी नहीं है।