सार
- 200 किलोग्राम चांदी भी पकड़ी गई, सोना-चांदी की कीमत चार करोड़ से ज्यादा बताई
- पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, गोरखपुर के बजरंग बुलियन के वहां आ रही थी चांदी
विस्तार
डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने शनिवार को भारत नेपाल बार्डर से सात किलोग्राम सोना और 200 किलोग्राम चांदी जब्त किया है। इसकी कीमत चार करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। चांदी गोरखपुर के बजरंग बुलियन के वहां ले जाई जा रही थी। इस मामले में पांच आरोपितों सुभाष चंद्र तिवारी, संजय तिवारी, विष्णु गुप्ता, विजय कुमार मौर्य और संदीप शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई के अफसरों का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। गिरोह से जो भी जुड़े हैं, उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
डीआरआई को सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल बार्डर पर सोने की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर अफसरों की टीम ने भारत-नेपाल बार्डर पर डेरा डाला। नेपाल की तरफ से आने वाले एक वाहन को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वाहन चालक रुका नहीं। तेज गति से वाहन को चलाते हुए भागने की कोशिश करने लगा। डीआरआई की टीम ने पीछा किया और चालक को धर दबोचा। बाद में वाहन की तलाशी ली गई तो सात किलोग्राम सोना बरामद हुआ।
इसकी कीमत 3.17 करोड़ रुपये बताई गई है। डीआरआई के अफसरों के मुताबिक सोना जब्त कर लिया गया है। अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को दबोचने की कोशिश की जा रही है। सोना पकड़ने के बाद ही डीआरआई के अफसरों को पता चला कि 200 किलोग्राम चांदी गोरखपुर भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर ही डीआरआई की टीम ने छापा मारा और अलग-अलग जगहों से चांदी बरामद की। चांदी भी जब्त की गई है।
डीआरआई के अफसरों के मुताबिक सोना और चांदी की तस्करी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया गया है। इन सबसे पूछताछ की जा रही है। इस तरह की कार्रवाई पहले भी की जा चुकी है। अब तक 102 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस सिलसिले में बजरंग बुलियन की ओर से किसी का पक्ष नहीं मिल सका है। जब भी पक्ष आएगा, उसे प्रकाशित किया जाएगा।