भारत के 20 नहीं बल्कि 19 खिलाड़ी ही होंगे ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा, मनिका, शरत कमल ने नाम लिया वापस, अंकिता रैना का नाम लिस्ट में जुड़ा

टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरमनी में भारत के महज 19 एथलीट ही हिस्सा ले पाएंगे, इसके अलावा छह अधिकारी इस इवेंट का हिस्सा होंगे। पहले भारत के 20 एथलीट इसमें शामिल होने वाले थे, लेकिन 24 जुलाई को मनिका बत्रा और अचंता शरत कमल के इवेंट्स हैं, जिसके चलते दोनों ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना का नाम इवेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। भारत के अधिकतर खिलाड़ियों ने इस इवेंट से दूर रहने का फैसला किया है। निशानेबाजी, बैडमिंटन, तीरंदाजी और हॉकी जैसे खेलों के खिलाड़ी समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि भारतीय दल अपने खिलाड़ियों को वायरस के जोखिम से बचाना चाहता है। वैसे भी अधिकतर खिलाड़ियों को शनिवार से अपनी स्पर्धाओं में भाग लेना है।

हॉकी से केवल ध्वजवाहक और मेंस टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे। जो 18 खिलाड़ी उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे, उसमें नौकायन टीम के चार खिलाड़ी शामिल हैं। तलवारबाज सी ए भवानी देवी, जिम्नास्ट प्रणति नायक और तैराक साजन प्रकाश के अलावा आठ मुक्केबाज भी ओपनिंग सेरेमनी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम ध्वजवाहक हैं। उनके अलावा सिमरनजीत कौर, लवलीना बोरगोहेन, पूजा रानी, अमित पंघाल, मनीष कौशिक, आशीष कुमार और सतीश कुमार इवेंट का हिस्सा होंगे।

भारत के 125 से अधिक खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे हैं और भारतीय दल में 228 सदस्य हैं, जिनमें अधिकारी, कोच, सहयोगी स्टाफ और सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, ‘मार्च पास्ट जापानी एल्फाबेट के हिसाब से होगा और भारत का नंबर 21वां है। दोनों ध्वजवाहक एम सी मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेंगे।’ जो अधिकारी समारोह में हिस्सा लेंगे उनमें भारत के दल नेता बीरेंद्र प्रसाद बैश्य, उप दल नेता प्रेम वर्मा, टीम डॉक्टर अरुण बासिल मैथ्यू, टेबल टेनिस टीम के मैनेजर एमपी सिंह, मुक्केबाजी कोच मोहम्मद अली कमर और जिम्नास्टिक कोच लाखन शर्मा शामिल हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com