पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को कहा कि भारत की तरफ से लगातार हो रहे संघर्ष-विराम उल्लंघन से क्षेत्रीय स्थिरता को खतरा पैदा हो सकता है।
पाकिस्तान ने यह रुख नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे खोईरत्ता में भारत की तरफ से ‘अकारण अंधाधुंध’ गोलीबारी में एक नागरिक के चोटिल हो जाने से हुई मौत के एक दिन बाद जाहिर की है।
इंटर-सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान जारी कर कहा कि रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कोर कमांडरों के एक सम्मेलन की अध्यक्षता की और कहा कि भारत द्वारा एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगातार अकारण संघर्ष-विराम के उल्लंघन से ‘क्षेत्रीय स्थिरता को खतरा’ पैदा हो सकता है।