भारतीय को गलती से अरबी समझ बैठा और लगा दी स्टोर में आग

फ्लोरिडा। अमेरिका में नस्लीय हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में फ्लोरिडा में भारतीयों मूल के बिजनेसमैन को निशाना बनाया गया है।

florida_12_03_2017सीएनएन की रिपोर्ट मुताबिक, एक शख्स ने यहां भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक के स्टोर में आग लगाने की कोशिश की। आरोपी ने स्टोर मालिक को गलती से मुस्लिम समझ लिया था।

आरोपी 64 वर्षीय रिचर्ड लॉयड है, जिसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, रिचर्ड ने कबुल किया है कि उसने मुस्लिम समझकर भारतीयों द्वारा संचालित स्टोर में आग लगाने की कोशिश की। वह अरब देशों के मुस्लिमों से घृणा करता है।

सेंट लुईस काउंटी जेल के प्रवक्ता केन मास्कारा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रिचर्ड ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को अरबी समझ लिया। हालांकि मामला अब स्टेट अटॉर्नी के ऑफिस में चला गया है, जहां तय होगा कि यह हेट क्राइम है या नहीं।

लगातार हो रहे भारतीयों पर हमले

  • अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने के बाद नस्लीय हमलों के मामले बढ़ गए हैं।
  • अमेरिका में बीते दिनों भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कन्सास शहर में हुई वारदात में एक अन्य भारतीय व श्रीनिवास के साथी आलोक मदासनी घायल हो गए थे।
  • वहीं दक्षिण एशियाई परिवार के घर पर पत्र फेंका गया जिसमें मुसलमानों, भारतीयों और यहूदियों से छुटकारा पाने की बात कही गई है। यह घटना ह्यूस्टन के उपनगर फोर्ट बेंड जिले की है।
  • न्यूयॉर्क में रहने वाली युवती एकता देसाई को ट्रेन के भीतर एक व्यक्ति ने गाली दी और अपने देश लौटने को कहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com