झारखंड जाना है तो परिवहन की निजी व्यवस्था करनी होगी क्योंकि बस सेवा बंद है। पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से डिक्सन मोड़ स्थित निजी बस स्टैंड से झारखंड के लिए बस सेवा बंद है। अभी भी यात्री झारखंड के लिए बस खोजते हुए निजी बस स्टैंड पहुंच रहे। वहां पहुंचने के बाद बस स्टैंड का किरानी उन्हें यह कहते हुए वापस भेज रहे कि झारखंड जाने के लिए वे निजी व्यवस्था कर लें क्योंकि बस सेवा बंद है।
डिक्सन मोड़ स्थित निजी बस स्टैंड से रोजाना 80 से ज्यादा बसें झारखंड के लिए चला करती हैं। बस स्टैंड से झारखंड के जिन शहरों के लिए बसों का परिचालन होता है उनमें रांची, हजारीबाग, बोकारो, जमशेदपुर के लिए रात्रि बस सेवा की व्यवस्था है जबकि देवघर, दुमका, गोड्डा और साहेबगंज के लिए दिन में बसें चलती हैं। ये सभी बसें दो महीने से ज्यादा समय से बंद हैं। ऐसे में न सिर्फ बस मालिकों, चालकों, कंडक्टर और अन्य स्टाफ को परेशानी है बल्कि यात्री भी काफी परेशान हो रहे हैं। तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड से झारखंड के लिए बस सेवा नहीं है। ऐसे में निजी बस स्टैंड ही एक मात्र सहारा है।
लॉकडाउन में बिहार के शहरों के लिए भी यात्री कम
कोरोना को लेकर लगाये गये लॉकडाउन के दौरान एक तरफ जहां झारखंड के लिए बस सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गयी वहीं बिहार के विभिन्न शहरों के लिए चलने वाली बसों का भी हाल बेहाल है। डिक्सन मोड़ स्थित निजी बस स्टैंड और तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड से पूर्णिया, बेगूसराय, पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बांका, कटिहार और समस्तीपुर जैसे शहरों के लिए भी यात्री नहीं मिल रहे थे। कोलकाता और सिलीगुड़ी की बसें भी बंद करनी पड़ी थी। निजी बस स्टैंड के किरानी मुकेश ने बताया कि झारखंड सरकार ने अभी तक बिहार की बसों को राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है इस वजह से यात्री तो परेशान हैं ही साथ ही बस मालिकों और चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
रांची जाने के लिए वनांचल एक्सप्रेस
वनांचल एक्सप्रेस रोज भागलपुर से साहेबगंज होकर रांची जा रही है। जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस ,गया-हवड़ा एकसप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल झारखंड के साहेबगंज होकर गुजरती है। इसके अलावा अगरतला-देवघर साप्ताहिक एक्सप्रेस चल रही है। भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस जसीडीह होकर जाती है। सप्ताह में तीन दिन किऊल होकर जाने वाली भागलपुर-रांची एक्सप्रेस का परिचालन बंद है। भागलपुर और आसपास के जिलों से काफी संख्या में लोग रांची जाते हैं। भागलपुर-रांची एक्सप्रेस का परिचालन बंद होने से वनांचल में अधिक भीड़ हो रही है।