मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति चाहते हैं कि नॉर्थ कोरिया परमाणु हथियार और विध्वंसक मिसाइलों को लेकर अपना लापरवाही भरा रवैया छोड़ दे। उन्होंने कहा, बीते दो हफ्तों में सीरिया और अफगानिस्तान के जरिए दुनिया ने हमारी ताकत देखी है। हम चेतावनी देते हैं कि नॉर्थ कोरिया इससे सबक ले।
बताते चलें कि सोमवार को नॉर्थ कोरिया ने वहां की सरकार न्यूज एजेंसी केसीएनए के हवाले से कहा कि जोंग-उन ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर उल-असद को चिट्ठी भेजी। इसमें उन्होंने कहा कि़ वह सीरियाई सरकार और वहां के लोगों के लिए इसके न्यायिक कार्य और अमेरिका के हालिया हमले का विरोध करने के प्रति अपना समर्थन और सहयोग प्रकट करते हैं।