बड़ीखबर: दक्षिण कोरिया का बड़ा बयान, दागे जाने के दौरान ही फट गया मिसाइल

उत्तर कोरिया ने देश के संस्थापक किम इल सुंग की 105वीं जयंती के मौके पर अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया। साथ ही उसने पूर्वी तट सिंपो के पास मिसाइल परीक्षण करने का प्रयास किया जो कि फेल होने की आशंका जताई जा रही है। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी।
misail
  
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने आज सुबह सिंको क्षेत्र के पास से एक अज्ञात मिसाइल परीक्षण करने का प्रयास किया लेकिन इसके असफल होने का संदेह है।’इस संबंध में अब तक अन्य कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुयी है लेकिन उत्तर कोरिया ने कहा कि परीक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी का पता लगाया जा रहा है।

उधर अमेरीकी सेना के प्रशांत कमांड के प्रवक्ता और नौसेना के एक कमांडर डेव बेनहम ने रायटर को बताया कि हमें आज उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल परीक्षण करने का पता चला और मिसाइल दागे जाने के फौरन बाद ही यह फट गया। 

कोरियाई क्षेत्र में परमाणु एयरक्राफ्टों से लदा अमेरिकी जहाज पहुंचने से फैलने वाले तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने देश के संस्थापक पितामह किम इल सुंग की 105वीं वर्षगांठ मनाते हुए विहंगम परेड आयोजित की। इस परेड में किम इल सुंग के पौत्र व उत्तर कोरिया के नेता किम योंग उन ने एक नई लंबी दूरी की विशालकाय मिसाइल का प्रदर्शन किया और अमेरिका को चेतावनी दी कि वह इलाके में उकसाने वाली कार्रवाई न करे अन्यथा उत्तर कोरिया परमाणु हमले के साथ पलटवार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

राजधानी प्योंगयांग में सैन्य ताकत का प्रदर्शन करते हुए उत्तर कोरिया ने टैंकों व अन्य रक्षा साजो सामान के साथ भव्य परेड निकाली। इसका मकसद अमेरिका को सीधी चुनौती देना था जिसके परमाणु एयरक्राफ्ट मिसाइलों से लदे जहाज यहां पहुंचने से तनाव फैल गया है। अमेरिका द्वारा सीरियाई हवाई अड्डे पर मिसाइलें दागने और अफगानिस्तान में सबसे बड़ा गैर परमाणु बम गिराने के कारण सवाल उठ रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप उत्तर कोरिया पर भी हमले का आदेश दे सकते हैं। लेकिन इस परेड के दौरान किम योंग उन अपने सहयोगियों के साथ हंसते हुए पूरी तरह निश्चिंत दिखाई दिए। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com