बड़ीखबर: चीन ने परमाणु परीक्षण को लेकर उत्तर कोरिया को दी चेतावनी, पैदा हो सकती है युद्ध स्थिति

बीजिंग: चीन ने उत्तर कोरिया को परमाणु परीक्षण करने को लेकर आगाह करते हुए कहा कि ऐसे खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना कदम से किसी भी समय लड़ाई की स्थिति पैदा हो सकती है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि उत्तर कोरिया को लेकर ”किसी भी क्षण लड़ाई छिड़ सकता है.” इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के साथ बढ़ रहे तनाव को लेकर चेतावनी दी कि किसी युद्ध में कोई भी विजेता नहीं होता.china-diplomacy_wang_yi-623x330

यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया की समस्या से निपट लिया जाएगा. राष्ट्रपति ने यह बयान उन अटकलों पर दिया था जिनमें कहा गया था कि उत्तर कोरिया एक दूसरे परमाणु या मिसाइल परीक्षण की तैयारी कर सकता है.

वांग ने कहा, ‘‘एक तरफ अमेरिका और दक्षिण कोरिया हैं और दूसरी ओर उत्तर कोरिया है. दोनों के बीच तनाव बढ़ गया है. इन हालात को देखते हुए हमें ध्यान देने की जरूरत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी पक्षों से आग्रह करते हैं कि सभी पक्ष भड़ाकाउ या धमकी देने वाले बयानों से बचें और कोरियाई प्रायद्वीप पर हालात बेकाबू होने से रोकें.’’

फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां मार्क अरॉल्ट के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘अगर युद्ध होता है तो इसका नतीजा ऐसा होगा जिसमें हर किसी को नुकसान होगा और कोई भी विजेता नहीं हो सकता.’’

बाद में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि उत्तर कोरिया को परमाणु परीक्षण नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव स्पष्ट रूप से कहता है कि उत्तर कोरिया को सभी परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को खत्म कर देना चाहिए. यह बहुत स्पष्ट है.’’

व्हाइट हाउस के एक विदेश नीति सलाहकार ने शुक्रवार को कहा था कि उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रमों के जवाब में अमेरिका सैन्य विकल्पों का आकलन कर रहा है. वांग ने कहा, ‘‘बातचीत एकमात्र संभावित समाधान है.’’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com