ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और गृह-पृथक-वास में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बीमारी के हल्के लक्षण हैं। जाविद ने ट्वीट किया, आज सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। मैं अपनी पीसीआर जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन सौभाग्य से मैंने टीका लगवा लिया था और लक्षण हल्के हैं।
उन्होंने लिखा, यदि आपने टीका नहीं लगवाया है तो कृपया टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में लिखा, ”मैंने टीके की दोनों खुराक ले ली थीं और अब तक मेरे लक्षण बहुत ही हल्के हैं। इस बीच, ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 51,870 नए मामले सामने आए, जो 15 जनवरी के बाद सर्वाधिक आंकड़ा है। देश में महामारी से 49 और लोगों की मौत होने की खबर है। उल्लेखनीय है कि इंग्लैण्ड क्षेत्र में सोमवार से लॉकडाउन के नियम समाप्त होने जा रहे हैं।
टेन में कोरोना वायरस महामारी की खतरा अभी टला नहीं है और अगर यही रुख बना रहा तो जानलेवा वायरस से संक्रमित अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या डरावने स्तर तक पहुंच सकती है। इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह चेतावनी दी है। प्रोफेसर क्रिस व्हिटी ने कहा कि सोमवार से लोगों को सभी पाबंदियों का सजगता के साथ पालन करना चाहिए। व्हिटी ने कहा कि कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या करीब हर तीसरे हफ्ते में दोगुनी हो रही है और अगर यह रुख बरकरार रहा तो आंकड़े खासे भयावह हो सकते हैं।
उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि कोविड-19 की वजह से लागू कानूनी लॉकडाउन पाबंदियों से तथाकथित आजादी के दिन 19 जुलाई के नजदीक आने के बावजूद वे चीजों को अविश्वसनीय रूप से धैर्य धारण” करते हुए देखें। उन्होंने साइंस म्यूजियम द्वारा बृहस्पतिवार को आयोजित एक वेबिनार में कहा, मुझे नहीं लगता कि हमें उस तथ्य की अनदेखी करनी चाहिए कि आश्चर्यजनक तेजी के साथ मुसीबत में फंस सकते हैं।