बैंक ऑफ बड़ौदा का होम लोन सबसे सस्ता

HBFC Loan Logo by mairajdev

सस्ते लों देने की रेस में बैक आफ बडौदा पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी बैक स्टेट बैक व प्राइवेट बैको से आगे चलरही है |बैंक 8.35 प्रतिशत पर होम लोन दे रहा है, जो इंडस्ट्री में सबसे कम रेट है। दूसरे बैंक अपने पुराने ग्राहकों को रेट में आई कमी का फायदा नहीं दे रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा सस्ते रेट से उन्हें लुभाने की कोशिश कर रहा है। बैंक ने पुराने ग्राहकों के लिए बेस रेट वाले लोन को मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट में शिफ्ट करने के लिए स्विचिंग फी भी माफ कर दी है।

अभी होम लोन ग्राहकों को बेस रेट से एमसीएलआर में शिफ्ट होने के लिए 5,000 से 10,000 रुपये की फी देनी पड़ रही है। दूसरे बैंकों और हाउजिंग फाइनैंस कंपनियों के ग्राहक अपना लोन बैंक ऑफ बड़ौदा में बिना किसी चार्ज के शिफ्ट कर सकते हैं।

बैंक ने एक स्टेटमेंट में बताया, ‘एमसीएलआर में 0.55-0.75 प्रतिशत की कटौती के बाद बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों को इस साल 7 जनवरी से 0.70 प्रतिशत कम किया है।’ बैंक सबसे कम रेट पर होम लोन दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में एक साल का एमसीएलआर रेट घटाकर 8.35 प्रतिशत किया था, जो पहले 9.05 प्रतिशत था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com