बुलंदशहर के अरविंद ने ओलंपिक में बजाया डंका, गांव और घर में जश्न

बुलंदशहर जिले के खुर्जा के गांव खबरा निवासी अरविंद का टोक्यो ओलंपिक में रोइंग नौकायान डबल स्कल्स खेल शनिवार सुबह 6.40 बजे शुरू हुआ। खबरा गांव में खेल देखने के लिए लोग एकत्रित हो गए।अरविंद ने रेपेचाज खेलकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अब उनका चयन 27 जुलाई को होने वाले सेमीफाइनल के लिए हुआ है। गांव खबरा निवासी अरविंद ओलंपिक में खेल रहे हैं। उनका इवेंट रोइंग नौकायान डबल स्कल्स है। रविवार की सुबह 6:40 बजे उनका खेल शुरू हुआ। ग्रामीण और परिजनों ने मोबाइल पर ओलंपिक खेल देखा। मोबाइल पर अरविंद को देख उनकी दादी राजवती देवी की आंखें खुशी से छलक गईं। रोइंग नौकायान डबल स्कल्स के रेपेचाज में अरविंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद उनका 27 जुलाई को अगले राउंड सेमीफाइनल के लिए चयन हो गया है। पिता विजय सिंह सहित परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है। डीएम रविंद्र कुमार ने अरविंद की सफलता पर पूरे परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com