बीपीएससी 66वीं की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 29 जुलाई से शुरू हो जाएगी। परीक्षा 31 जुलाई तक होगी। दो पालियों में परीक्षा होगी। पटना के नौ केंद्रों पर परीक्षा होगी। करीब 8700 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कॉलेज ऑफ कॉमर्स, जेडी वीमेंस कॉलेज, एएन कॉलेज, टीपीएस कॉलेज, पटना हाई स्कूल, राम लखन सिंह यादव हाई स्कूल, राजकीय स्कूल गर्दनीबाग और बीडी कॉलेज में सेंटर बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।
परीक्षार्थियों को एक घण्टा पहले आने का निर्देश दिया गया है। एडमिट कार्ड में दिए निर्देशों का पालन करना है। 691 पदों पर नियुक्ति होनी है। सितम्बर से अक्टूबर तक रिजल्ट जारी हो सकता है। अमरेंद्र कुमार के अनुसार दिसम्बर तक फाइनल रिजल्ट जारी करने का प्रयास किया जाएगा।