गुरमेहर पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी इस मामले पर राजनेता से लेकर खिलाड़ी तक कूद पड़े हैं। पूर्व क्रिकेटर सहवाग जहां अपने बयान पर कायम हैं तो हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है। हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा सरकार के मंत्री अनिज विज ने कहा है कि गुरमेहर का समर्थन करनेवाले लोग पाकिस्तानी हैं और उन्हें देश से बाहर करना चाहिए।
हालांकि इससे पहले भी सहवाग ने कहा था कि मेरा ट्विट अचानक से आया हुआ विचार था। मेरा किसी को दु:ख पहुंचाने का इरादा नहीं था। सहवाग ने कहा कि मेरे ट्विट का मतलब गुरमेहर के लिए नहीं था। यह एक साधारण मजाक था।
मगर लोगों ने मेरे मजाक को दूसरे तरह से ले लिया। गौरतलब हो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र संगठनों के बीच चल रहे विवाद पर बीती 22 फरवरी को गुरमेहर कौर ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि युद्ध ने मारा था।