महराजगंज के मोहित चौरसिया शुक्रवार की सुबह अखबार में गाड़ियों पर छूट की खबर देख अपनी बहन के लिए स्कूटी खरीदने मॉल रोड़ स्थित बजाज के शोरूम पहुंचे थे। मोहित ने बताया कि उनकी बहन बहुत दिनों से स्कूटी की मांग कर रही थी। सोचा ऑफर में कुछ पैसे बच जाएंगे लेकिन यहां आने पर स्टॉक खत्म बोलकर वापस लौटा दिया गया। नौशाद अहमद भी अपनी बीबी के लिए स्कूटी खरीदने पहुंचे थे। सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे के बीच लगातार एजेंसी वाले उन्हें स्टॉक खत्म हैं, मंगवा कर देगें बोल कर दौड़ाते रहे। तीन बजे शोरूम के कर्मचारी ने गाड़ी के स्टॉक खत्म होने की बात कही तो निराश होकर वापस लौट गए।
ऐसा ही नजारा टीवीएस के शोरूम पर देखने को मिला। शाहपुर निवासी रामबहाल अपनी बेटी, पत्नी संग गाड़ी खरीदने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि सुबह बिटिया ने सोशल मीडिया पर गाड़ियों पर छूट की खबर देख गाड़ी खरीदने की जिद की तो दोपहर 12 बजे बेटी संग जब शोरूम पर पहुंचा। यहां पता चला कि स्टॉक से खत्म हो गया है। सिविल लाइन रोड़ स्थित यामाहा शोरूम की मैनेजर एकता ने बताया कि गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक कुल लगभग 110 गाड़ियां बेची गई हैं, साथ ही कुछ गाड़ियों की बुकिंग भी की गई है। उन्होंने बताया कि उनके स्टॉक में बीएस 3 इंजन की गाड़ियां बहुत कम ही थीं।
बीएस 3 इंजन की पुरानी गाड़ी है तो परेशान न हो
31 मार्च तक अगर गाड़ी की बिलिंग हुई है तो रजिस्ट्रेशन कराने में परेशानी नहीं होगी। पहले से खरीदी गाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही जिनके पास बीएस 3 इंजन की पुरानी गाड़ी है वो भी पहले की तरह बिना किसी परेशानी के सड़कों पर गाड़ी दौड़ा सकेंगे। यही नहीं अगर किसी के पास सेकेंड हैंड बीएस 3 गाड़ी है और उसे वह बेचना चाहता है तो उसे कोई दिक्कत नहीं होगी।
बीएस 3 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से नहीं किया जा सकेगा। जिनके पास पुरानी बीएस 3 इंजन की गाड़ियां हैं और उसका रजिस्ट्रेशन भी है वो गाड़ी बेच सकते हैं। 31 अप्रैल तक जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।