बीएसए डा. राकेश सिंह ने शुक्रवार को पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सभी स्कूल बंद मिले। बीएसए ने बंद स्कूलों के सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। बीएसए ने बताया कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में अत्यधिक ठंड होने के कारण समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत 8वीं तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
जबकि कार्यरत शिक्षकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिया गया है। बावजूद निरीक्षण में विद्यालय बंद पाया जाना, आदेश की अवहेलना को प्रदर्शित करता है। बीएसए डा राकेश सिंह सबसे पहले शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के प्रावि मुस्तफाबाद बस्ती पहुंचे, जहां विद्यालय पर ताला लटका मिला। वहां से बीएसए प्रावि सरायभारती नम्बर-एक गये, वहां भी ताला बंद मिला।