बिहार: 500 पुलिसवालों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद सांसद पप्पू यादव को किया गिरफ्तार

पटना: बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव गिरफ्तार किए गए. कल रात पप्पू यादव को पटना में उनके घर से गिरफ्तार किया गया. दो महीने पहले पटना के गांधी मैदान थाने के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प हुई थी.

pappu-yadav-02-580x395दरअसल पप्पू यादव और उनकी जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता 24 जनवरी को बिजली की दरों में बढ़ोतरी और बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा का पर्चा लीक होने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी केस में कल रात उनकी गिरफ्तारी हुई है.

पप्पू यादव को गिरफ्तार करने आए 500 पुलिसवाले

पप्पू यादव की गिरफ्तारी से पहले हाई ड्रामा देखने को भी मिला. पप्पू यादव के गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास को करीब 500 पुलिसवालों ने घेर लिया था. इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल होने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार करने में करीब चार घंटे लग गए.

इधर, जाप के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज के खिलाफ काली पट्टी बांधकर ‘काला दिवस’ मना रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस क्रम में पार्टी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगहों पर मानव श्रृंखला बनाकर लाठीचार्ज का विरोध किया जा रहा है.

सोमवार को भी हुई थी पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प

इससे पहले सोमवार को भी आरजेडी से निलंबित सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई, पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज भी किया. जाप के कार्यकर्ता  विधानसभा के  मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रहे थे.

पप्पू यादव  ने बीएसएससी पेपर लीक की सीबीआई जांच, सरकारी चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस सहित अनेक मांग को लेकर विधानसभा का घेराव किया था. प्रशासन की सतर्कता के बावजूद कार्यकर्ता प्रतिबंधित क्षेत्र में आ पहुंचे और नीतीश सरकार विरोधी नारे लगाए. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार  किया और सचिवालय थाना ले गई. इस दौरान पुलिस और जाप कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक झड़प होती रही.

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com