बिहार: शराब तस्करों को पकड़ने गए दारोगा की हत्या मामले में फरार आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

बिहार पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने सीतामढ़ी के मेजरगंज में दारोगा हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी को गुजरात से धर दबोचा। सीतामढ़ी एसपी की ओर से दारोगा दिनेश हत्याकांड मामले में गठित विशेष टीम ने इनपुट मिलने पर गुजरात में छापेमारी कर आरोपी शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस शिवम सिंह को दोपहर बाद सीतामढ़ी लेकर पहुंचेगी। बता दें कि कि बीते 24 फरवरी को शराब तस्करी होने और शराब की खेप उतरने की गुप्त सूचना पर  मेजरगंज के दारोगा दिनेश ने पुलिस फोर्स के साथ रेड की थी। इस दौरान तस्करों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।


बता दें कि पुलिस ने दारोगा दिनेश राम हत्याकांड में तीन नामजद और अन्य अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिनमें दो नामजद पकड़े गए थे, जबकि एक रंजन सिंह की लाश घटनास्थल से तीन-चार किलोमीटर की दूरी पर बरामद हुई थी। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक मेजरगंज के कुंआरी गांव में 24 फरवरी को हुई घटना के बाबत मेजरगंज थाना में कांड संख्या 34/21 दर्ज किया गया। इसमें रंजन सिंह, मुकुल सिंह, अभिषेक सिंह और अन्य अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक इन तीनों का विस्तृत आपराधिक इतिहास है।

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत अपनी कार्रवाई शुरू करते हुए कुंआरी गांव के ही रहनेवाले मुकुल सिंह को गिरफ्तार किया। वहीं घटनास्थल से तीन-चार किलोमीटर की दूरी पर अभियुक्त रंजन सिंह का शव पाया गया। अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। तीसरे अभियुक्त अभिषेक सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसी की निशानदेही पर शहीद हुए दारोगा की पिस्टल भी बरामद कर ली गई। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com