बिहार में शुक्रवार को 41 हजार लोगों को लगा कोरोना का टीका, अभी सिर्फ आधा लक्ष्य हुआ हासिल

बिहार में शुक्रवार को 669 केंद्रों पर 40 हजार 950 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। यह शुक्रवार के लक्ष्य का 47.5 प्रतिशत है। जिन लोगों को टीका लगाया गया, उनमें अधिक लाभुकों को कोविशिल्ड का टीका दिया गया। राज्य में यह टीका लेने वालो की संख्या 39 हजार 788 रही। इसके अलावा कोवैक्सिन टीका के लाभुकों की संख्या मात्र एक हजार 162 रही।

टीकाकरण का यह अभियान 16 जनवरी से शुरू है। शुक्रवार को जिनको टीका लागया गया उनको मिलकार अब तक राज्य के तीन लाख 53 हजार 458 लाभुकों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। 89 हजार 295 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, लेकिन 47.5 प्रतिशत ही उपस्थिति हुई। योजना के अनुसार सभी चयनित स्थलों पर समय से टीकारण शुरू हो गया। इस प्रकार कुल मिलाकर अब तक 6038 सत्र स्थलों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। टीका के बाद स्वास्थ्य संबंधी शिकायत करने वाले की संख्या शुक्रवार को मात्र एक रही । हालांकि अब तक जितने लोगों को टीका लगा है उनमें स्वास्थ्य संबंधी शिकायत मात्र 84 लोगों ने दर्ज कराई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com