बिहार के मोतिहारी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बिहार के मोतिहारी में प्लाईवुड फैक्ट्री के संचालक की हत्या करने आए बदमाशों ने भतीजे को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बदमाशों ने भतीजे की हत्या उसकी बहन के सामने की और अब वो सभी फरार हैं।
ऐसा बताया जा रहा है कि ये अपराधी रात के अंधेरे में घर की छत के जरिए अंदर घुसे और चाचा की तलाश में तीन भाइयों को दरवाजे पर ले गए। यहां लाकर अपराधियों ने सभी की पिटाई की और अंधाधुंध गोली चलाकर युवक की हत्या कर दी। हालांकि फायरिंग में दो अन्य भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका इलाज मोतिहारी के निजी अस्पताल में चल रहा है।
ऐसा बताया जा रहा है कि घटना मुफ्फसिल थाना के मधुनी घाट गांव की बताई जा रही है। इधर गुरुवार की देर रात सात लोग करीब दो बजे चाचा के घर पहुंचे। इस दौरान अपराधी चाचा राजेंद्र सहनी को ढूंढने लगे लेकिन चाचा के ना मिलने पर उन्होंने भतीजे नंदलाल कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद वहां से छह जिंदा सुतली बम को बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने देर शाम डॉग स्कॉट का सहारा लिया।
घटना की जांच के दौरान एसपी नवीन चंद्रा झा ने कहा कि मामले की जांच के लिए डीएसपी सदर के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया। इधर मृतक के पिता मुन्नीलाल का कहना है कि उनकी दुश्मनी किसी से नहीं है। इसके बाद बहन ने पूरी घटना की जानकारी दी।
बहन ने कहा कि सात अपराधी थे, जो अपने को पुलिस और थानाध्यक्ष बताते हुए भाईयों को घर के दरवाजे और बगीचे में ले गए और मेरी आंखों के सामने भाईयों को गोली मार दी। इसके बाद छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी दो भाई जख्मी हो गए।