बिहार: कोहरा बना हादसे का कारण, नहर में पलटी बस, 12 यात्री घायल

बिहार के सासाराम में डेहरी- बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर बुधवार को काराकाट पुल के समीप कोहरे के कारण यात्री बस और सब्जी लदा पिकअप नहर में गिर गई। इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में घायल हुए लोगों को पीएचसी एवं निजी क्लीनिक में उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। 

बता दें कि पारे में गिरावट से मौसम का मिजाज और सर्द होता जा रहा है। पछुआ ने कनकनी बढ़ा दी है। वहीं, मंगलवार शाम को राजधानी पटना ने घने कोहरे की चादर ओढ़ ली। देर रात तक विजिबिलिटी 100 मीटर तक रह गई।

इस सीजन के पहले घने कोहरे के चलते मंगलवार रात नौ बजे के बाद ही सड़कें सूनी हो गईं। गाड़ियां फॉग लाइट जलाकर धीरे-धीरे बढ़ती रहीं। पूर्वानुमान के अनुसार अभी पारे में और गिरावट होगी। दोपहर बाद सूबे में हवा का रुख बदला और बर्फीली हवाओं की दस्तक से अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की गई। दिन के तापमान में कमी आई है जबकि न्यूनतम तापमान ऊपर चढ़ा है। मौसमविदों का कहना है कि अगले 24 घंटे में तापमान और नीचे आ सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com