बिहार के बड़े अर्थशास्त्री, समाज विज्ञानी और एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (आद्री) के संस्थापक डॉ शैवाल गुप्ता के नेतृत्व में इस साल की बिहार की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार हो चुकी थी। यह रिर्पोट जल्द ही विधानसभा में पेश की जाएगी। सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अर्थशास्त्री डॉ.शैबाल गुप्ता के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि डॉ.शैबाल के निधन से आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने बिहार और देश का नाम रौशन किया। डॉ.शैबाल, सीएम नीतीश के काफी करीबी माने जाते थे। बिहार सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को उन्होंने कार्यरूप दिया था। 67 साल की उम्र में लम्बी बीमारी के बाद गुरुवार को डॉ.शैबाल का निधन हो गया था। आज उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है।
उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम नीतीश ने कहा कि डॉ.शैबाल गुप्ता ने बिहार ही नहीं देश और दुनिया की कई महत्वपूर्ण आर्थिक संस्थानों में प्रमुख भूमिका निभाई थी। उनसे मेरा व्यक्तिगत संबंध था। उनके निधन से मैं काफी मर्माहत हूं। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। गौरतलब है कि डॉ शैबाल गुप्ता की बिहार की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को तैयार कराने में भी विशेष भूमिका रहती थी। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश होने के बाद विधानसभा में वित्त मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी वह उपस्थित रहते थे और रिपोर्ट पर अपनी बात कहते थे।
मानव श्रृंखला पर सवाल टाल गए सीएम नीतीश
विपक्ष द्वारा 30 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है।