बिहारः तेजस्वी यादव के मंसूरपुर गांव में 30 दिनों में 17 लोगों की मौत, घर छोड़कर भाग रहे लोग

तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र मंसूरपुर गांव में लगातार एक महीने में 17 मौतें होने के बाद जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव अब तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गए हैं। पप्पू यादव ने अपने ट्विटर पर तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र के इस गांव के मुखिया के पति मुजाहिद अनवर का वीडियो पोस्ट जारी किया है।

इसमें मुजाहिद बता रहे हैं कि तेजस्वी यादव के इस गांव में बीते एक महीने में गांव में 17 लोगों की मौत हो गई है। जब तेजस्वी यादव से लोगों ने संपर्क किया तो कोई गांव में देखने तक नहीं आया। अब लोग गांव छोड़कर जा रहे हैं।

मंसूरपुर में इतनी मौते होने के बाद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा- सीएम साहब आप जब ईद की मुबारकबाद दे रहे थे तो वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का मंसूरपुर गांव कब्रिस्तान बन रहा था। कोरोना से 17 लोग मर गए। आपका कोई नुमाइंदा न इस गांव में गया, न तो कोरोना टेस्टिंग हुई, न ही गांव में सैनिजेशन चल रहा, न इलाज हुआ, न कोई टीका लगाने के लिए आया।  

बताया जाता है कि यह गांव तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र के चकसिकंदर पंचायत में आता है। चकसिकंदर पंचायत की मुखिया के पति मुजाहिद अनवर ने बताते हैं कि 12 अप्रैल से 12 मई के बीच गांव में 17 लोगों की मौत हुई है। जब लोगों की मौत हो रही थी तो उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को फोन कर मदद की गुहार लगाई लेकिन कहीं से भी मदद नहीं मिली। फिर स्थानीय विधायक और बिहार के नेता तेजस्वी यादव को भी फोन किया गया लेकिन उन्होंने भी किसी तरह की कोई सहायता नहीं की।

इस समय मंसूरपुर गांव के कई घरों पर ताला लटक गया है। दहशत में पड़े लोग गांव छोड़ कर भाग खड़े हुए हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com