लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में बिजली बकायादारों को बड़ी राहत देने की योजना पर मुहर लगा दी है । दस हजार रुपए से अधिक के जिस उपभोक्ता की बिल बकाया है उसके सर चार्ज से राहत पहले ही मिल चुका है ,अब उन्हें किस्तो में भुगतान करने की छूट दिया । छूट देने की इरादा के पीछे यूपी में बकाया बिल जमा करना और राजस्व को बढ़ाना है । बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को योगी सरकार ने किस्तो में बिल जमा कराने की सुविधा देने से अब रहत मिलेगी । सरकार की मंशा है कि जो उपभोक्ता बिल जमा करेगा उसे 24 घंटे बिजली मिलेगी . इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है .
दस हजार से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ता चार किश्तों में भर सकते हैं बिल, बिल जमा करें ताकि 24 घंटे बिजली की राह हो आसान @BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/vkt7LFxYko
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) April 25, 2017