मंगलवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत सपाट होने के बाद बंद होने से कुछ घंटों पहले शेयर बाजार में जबरदस्त् उछाल नजर आया। सेंसेक्स जहां 430 अंक उपर चढ़ा वहीं निफ्टी भी 8000 के उपर नजर आने लगा।
फिलहाल प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 385.49 अंकों की बढ़त के साथ 26,193.55 और निफ्टी 122.35 अंकों की बढ़त के साथ 8030 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर में तेजी
इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी (0.04 फीसदी), आईटी (0.34 फीसदी) और फार्मा (0.53 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.09 फीसदी), ऑटो (0.40 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.01 फीसदी), मेटल (0.67 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.32 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.08 फीसदी) और रियल्टी (1.92 फीसदी) की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप (0.49 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.27 फीसदी) की कमजोरी देखने को मिल रही है।
टाटा मोटर्स के शेयर्स टॉप गेनर्स की सूची में
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 23 हरे निशान में और 27 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स डीवीआर (1.63 फीसदी), सिप्ला (0.98 फीसदी), जील (0.97 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.94 फीसदी) और इंफी (0.83 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट हिंडाल्को (1.25 फीसदी), भारतीएयरटेल (0.88 फीसदी), ग्रासिम (0.81 फीसदी), बजाज ऑटो (0.80 फीसदी) और हीरो मोटोको (0.73 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।