जशपुरनगर: बांध की गहराई में गुम हुए छात्र की दूसरे दिन भी खोजबीन जारी रही। छात्र की तलाश करने के लिए अंबिकापुर से गोताखोरों की टीम जशपुर पहुंच गई है। घटना जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चराईखारा के बेलसोंगा डेम की है। जानकारी के मुताबिक चराईखारा निवासी चिराग चौहान अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए बेलसोंगा डेम गया हुआ था। नहाने के दौरान अचानक पानी की गहराई में गुम हो गया। काफी देर तक पानी से बाहर ना निकलने पर चिराग के दोस्तों ने घटना की सूचना चिराग के स्वजनों को दी।
देखते ही देखते घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने चिराग को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई। इस बीच,घटना की सूचना पर कुनकुरी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी चिराग का कुछ पता नहीं चल पाया। अंतत: जशपुर से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन, एनडीआरएफ के तैराकों की टीम चिराग को ढूंढने के लिए दिन भर जुटी रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
शाम को बांध से पानी कम करने के लिए गेट को खोला गया। बावजूद इसके गुम हुए छात्र का कुछ पता नही चल पाया है। अब जिला प्रशासन ने छात्र को तलाश करने के लिए अम्बिकापुर से गोताखोरों की विशेष टीम बुलाई है। ये टीम आक्सीजन सिलेंडर के साथ पहुंच रही है। गोताखोर डेम की गहराई में छात्र को तलाश करेंगे। चिराग चौहान मेधावी छात्र है। शिक्षा सत्र 2019-20 में चिराग ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में सातवां रैंक हासिल किया था।