जिले में संचालित सीएचसी-पीएचसी पर चिकित्सकीय व्यवस्था का जायजा लेने निकले सीएमओ डा.पीके सिंह ने रसड़ा क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई केंद्रों पर चिकित्सकों व कर्मी अनुपस्थित मिले जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसमें उन्होंने एक दर्जन से अधिक कर्मियों के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दिया। इस बीच सीएमओ ने रसड़ा सीएचसी, चिलकहर पीएचसी, सरायभारती पीएचसी आदि केंद्रों का धरातलीय निरीक्षण किया। इसमें कई जगह साफ-सफाई व प्रकाश की माकूल व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने मातहतों को कड़ी फटकार लगाई। सीएमओ के औचक निरीक्षण से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही।
डा.पीके सिंह ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों, शल्य कक्ष, एक्स-रे, दवा स्टोर, ओपीडी तथा पैथोलाजी कक्ष की स्थिति देखी। इस दौरान एक तरफ जहां अस्पताल में गंदगी फैली हुई थी तो कई जगहों पर प्रकाश की भी माकूल व्यवस्था नहीं थी। इस पर उन्होंने संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाने के बाद भी गैरहाजिर रहने वाले करीब आधा दर्जन कर्मियों के वेतन रोकने के निर्देश अधीक्षक को दिए। प्रशासनिक कक्ष में कर्मियों व डाक्टरों की बैठक में सीएमओ ने कार्य के प्रति जिम्मेदारी बरतने, रोगियों की सेवा करने तथा उन्हें समुचित दवाएं उपलब्ध कराने के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षक डा.वीरेंद्र, डा.बीपी यादव, डा.पीसी भारती, अनिल सिंह , शैलेश सिंह , अनिल राय, रीना पांडेय आदि मौजूद थे। यहां से सीएमओ अधीक्षक के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायभारती का भी निरीक्षण किए। यहां उन्हें कई खामियां मिली जिस पर उन्होंने संबंधितों को चेतावनी देते हुए कड़ी चेतावनी दी ।