बलिया में खेत में रोपाई कर रहे किसान पर साँड़ ने किया हमला,हालत गम्भीर

नरहीं थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव में गुरुवार को भैंसे के हमले में खेत में धान की रोपाई कर रहे जितेंद्र पासवान (28) घायल हो गए। यह अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इसी बीच भैंसे ने हमला कर दिया। यह देख आसपास के खेतों में काम करने वाले पहुंच गए। किसी तरह से भैंसे को वहां से खदेड़ा। घायल को तत्काल नरहीं स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। इसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल और फिर वहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस घटना से आक्रोशित जनता ने गांव के सामने एनएच-31 गाजीपुर-भरौली मार्ग पर यातायात ठप कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। क्षेत्र में भैंसे का आतंक इस कदर छाया है कि लोग शाम को घर से निकलने से कतराते हैं। वह अभी तक एक दर्जन लोगों को घायल कर चुका है। क्षेत्रीय जनता व प्रधान प्रदीप यादव, भैरी यादव व बिहारी यादव ने लिखित सूचना जिलाधिकारी को दी है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर सुनील सिंह व चौकी इंचार्ज उमाशंकर त्रिपाठी समेत फोर्स मौके पर पहुंच गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com