लखनऊ।पंकज गुप्ता (35 ) की लिबर काम करना बंद कर दिया है जिनका इलाज लखनऊ स्थित पीजीआई में इलाज चल रहा था। जांच रिपोर्ट आने के बाद डाक्टरों ने कहा कि लिबर ट्रांसप्लांट के अलावा बचाव का कोई रास्ता नही है। पंकज बलिया में हास्पिटल रोड पर खादी आश्रम की दूकान चला रहे थे।अभी जल्दी ही उनके पिता की मृत्यु हुई है।पूरे परिवार की बागडौर संभालने वाले पकज की लिबर खराब होने से परिवार की सदस्यों का रो-रो के बुरा हाल है। कान्दू महासभ लखनऊ ने दिया मदद का भरोषा ।
पंकज की पीजीआई के पुरानी इमरजेंसी वार्ड में बेड नम्बर 15 पर अंतिम सांसे चल रही है। डॉक्टरों ने कहा वेल्टीलेटर से हटाते ही मौत हो जाएगी ।
अब सहारे के रूप में डाक्टरों का कहना है इन्हें आईसीयू में रिफर कर दे रहा हूँ ताकि कुछ दिन इनकी जिंदगी बची रहे,लेकिन पीजीआई के सभी आईसीयू बेड पहले से भरे पड़े है।
परिवार में कोई पुरुष सदस्य नही होने से महिलाएं काफी आशंकित है और लोगो से मदद की गुहार लगा रही है।
कान्दू महासभा के पूर्व कोषाध्यक्ष रमनक्षत्र ,अशोक गुप्ता ने दिया मदद का भरोसा।