बिल्थरारोड : रंजना की निर्मम हत्या क्यों व कैसे हुई इस गुत्थी को चार दिन बाद भी भीमपुरा थाना पुलिस नहीं सुलझा पाई। अभी तक पुलिस आरोपियों तक को भी चिह्नित नहीं कर सकी है। वहीं उसके पास से गायब मोबाइल फोन भी हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस की मदद नहीं कर रहा है। घटना के खुलासे में हो रही देरी से लोगों में भी निराशा व्याप्त है।
भीमपुरा थाना के मसुरिया गांव में गौना से महज सात दिन पूर्व विवाहिता रंजना देवी (25) की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस हत्यारों तक पहुंचना तो दूर हत्या का कारण तक स्पष्ट नहीं कर पाई है। हत्या के बाद से ही मृतका का मोबाइल फोन भी लापता है। यह किसके पास है यह अब तक रहस्य बना हुआ है। हत्यारों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार मामले की छानबीन में लगी है और आसपास के कई थाना पुलिस से संपर्क बना जांच कर रही है। भीमपुरा थानाध्यक्ष राजनाथ यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सर्विलांस टीम के सहयोग से हत्याकांड के खुलासे का प्रयास जारी है। इस मामले में जल्द ही सफलता मिल जाएगा।
ज्ञात हो कि सात फरवरी की रात रंजना देवी को बदमाशों ने मोबाइल फोन से बुलाकर उसके चाचा के ट्यूबवेल के पास बुलाया और ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी थी। यह शादी के बाद अपने मायके में थी। इसकी शादी पिछले साल अप्रैल में नगरा थाना के पड़री गांव में विशाल राजभर के साथ हुई थी और इस साल 15 फरवरी को ही इसका गौना होने वाला था। परिजन इसकी तैयारी में लगे थे।