(बलिया) : गुरुवार को बैरिया तहसील के तहसीलदार न्यायालय में एक अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट के मामले में पीड़ित अधिवक्ता अरविद सिंह के तहरीर पर बैरिया पुलिस द्वारा आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा, लूट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मठ योगेंद्र गिरी निवासी शशिभूषण सिंह, मणिभूषण सिंह, जितेंद्र सिंह व सोनबरसा निवासी निखिल उपाध्याय सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में लगी हुई हैं। जल्द ही पुलिस इस प्रकरण में आगे की कार्यवाई सुनिश्चित करेगी। इस बीच बैरिया तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने दर्ज प्राथमिकी के मूल धाराओं के अंतर्गत आरोपियों के तत्काल गिरफ्तारी के मांग को लेकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया है। बार एसोसिएशन के मंत्री अभय कुमार भारती ने बताया कि अगर तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे जनपद की न्यायिक कामकाज ठप कर दिया जाएगा। जिससे उत्पन्न स्थिति के लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा।
विधायक ने की घटना की निदा
विधायक सुरेंद्र सिंह ने बैरिया तहसील के तहसीलदार न्यायालय में अधिवक्ता अरविद सिंह के हुई मारपीट की घटना की निदा की है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ मे लेने का अधिकार नहीं है पीड़ित अधिवक्ता के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है। दोषियों के खिलाफ पुलिस को कठोर कार्यवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की और कोई घटना न हो।