बरसात में जलजमाव से निजात को नाले की सफाई शुरू

बरसात होने से पूर्व ही नगर पंचायत मधुबन सफाई को लेकर सचेत नजर आ रहा है। गुरूवार को चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया एवं सभासदों की देखरेख में दर्जनों सफाई कर्मी गांगेबीर कुटी से नाला सफाई का कार्य शुरू कर दिया।

बता दे कि तीन दशक पूर्व कस्बा मधुबन में बना नाला जगह जगह छतिग्रस्त हो चुका था। नगर पंचायत के उदय के बाद नाले की मरम्मत कराई गई।

लेकिन नाले से नाबदान का पानी नगर पंचायत के कस्बा से बाहर नहीं पहुँच रहा था। अधिकांश पानी इधर उधर बहने के चलतें जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी।

जिसका संज्ञान नगर पंचायत अध्यक्ष माधुरी मद्धेशिया एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया ने लिया तथा बरसात शुरू होते ही मधुबन को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के क्रम में गांगेबीर कुटी से नाला सफाई का कार्य शुरू करा दिया।

नगर पंचायत के इस पहल को देखतें हुए नगर वासियों में खुशी है। इस अवसर पर सभासद प्रवींद मल्ल, लालबहादुर मल्ल, राहुल दीक्षित, सोनू कुमार, महेन्द्र शर्मा, बलवंत चौधरी आदि रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com